Thursday, September 15, 2016

हेलो फ्रेंड्स

मैँ एक लड़की हु सीधी साधी सी सपने ऐसे की की कुछकर गुजरने की तम्मना ! किसी की के लिए जीने की आरज़ू सोचा था की ज़िन्दगी से कुछ ऐसा मिलगे जिसे बटोरकर दुनिया में बाटूंगी! पर शायद किस्मत ने मेरी ज़िन्दगी में यह सब नहीं लिखा था।. .... ..... .....
अपने पापा की सबसे लाड़ली बेटी थी कहते है दुनिया में पिता और बेटी का रिश्ता सबसे प्यारा और सब अटूट होता है ! वह दोना एक दूसरे से कितनी ही दूर क्यों ना हो पर जहां भी हो एक दूसरे के बारे में ही सोचते है
कुछ ऐसा ही रिश्ता मेरे और मेरे पापा का था ज़िन्दगी की हर इच्छा  उन्होंने पूरी की मांगने से पहले ही सब कुछ मिल जाता था !ऐसा था की पापा ही मेरे  लिए सब कुछ थे  मेरे दोस्त मेरे भगवान एक अच्छे मार्ग दर्शक
इस लिए कभी ज्यादा दोस्त ही नहीं बनाए मैंने क्युकी पाप के होते हुए मुझे कभी किसी दोस्त की ज़रूरत ही नहीं पड़ी !

घर में एक आज़ाद चिड़िया की तरह मैंने ज़िन्दगी जी है कभी मम्मी पापा ने ये एहसास नहीं दिलाया की में एक लड़की हु हमेशा सी ही एक लड़को वाली ज़िदगी जी है!
बहुत छोटे थे हम जब पापा बहुत बीमार रहते थे! मम्मी हमेशा से ही उनके ख्याल रखती थी में और मेरा भाई हंसः से ही एक दूसरे के साथ रहते जब मम्मी पाप के इलाज के लिए उनको दिल्ली लेकर जाती'थी तो हम दोनों घर पैर अकेले रहते थे और हमेश से एक दूसरे के साथ रहना एक दूसरे का ख्याल रखना जैसे घर ही हमारी दुनिया थी!
बस जब से शादी हुई है तब से पता चला की दुनिया कितनी निर्दयी है किसी को नहीं छोड़ती !
मेरे पाप ने तोह ऐसा घर देखा मेरे लिए की में हमेशा खुश रहू पैर कहते है ना की बेटियों का भाग्य किसी ने नहीं देखा में तोह बस यही जानती हु की जो ज़िंदगी से छह वह मिला नहीं
सोचा था की अच्छा परिवार मिलेगा जोह मेरी हर तकलीफ को समझेगा पैर हर बार वह नही नहीं मिलता जो हम सोचते है या यह कह लो की कितना भी कर लो किसी के लिए पर हमेशा कम  पड़  ही जाता है!
किसी ने खूब कहा है की
दुनिया दारा  दुनिया दे तू  फ़र्ज़ फ़र्ज़ निभाएं जा
जो कुछ हुँदा है हो के रहन्दा है वक़्त लँघाइ जा। ........
दुनिया दारी डा हर धोना धोना पैंदा है
चंगी मंदी  हर इक जगह खलोना पैंदा है
कदे कदाई हसदे हसदे रोना पैदा है
वक़्त दी मर्ज़ी अग्गे अपनी अर्ज़ी लाई जा
दुनियादारा दुनिया दे तू फ़र्ज़ निभाई जा
जो कुछ हुँदा हो के रहन्दा है वक़्त लँघाइ जा। ..